निर्मल संतपुरा कनखल में विशाल कीर्तन तथा संत समागम का आयोजन शुरु हुआ:-संत अजीत सिंह

विज्ञापन
प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर)निर्मल संतपुरा कनखल में विशाल कीर्तन तथा संत समागम का आयोजन हरिद्वार निर्मल संतपुरा गुरुद्वारा आश्रम में 5 अप्रैल 2024 से श्री अखंड पाठ साहब आरंभ 6 अप्रैल 2024 कीर्तन दरबार साइन 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित है इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य संत जगजीत सिंह जी महाराज ने कहा धर्म-कर्म तथा गुरुजनों की वाणी सदैव कल्याणकारी होती है वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संत महापुरुषों की संगत प्राप्त होती है संत महापुरुषों द्वारा किए गए प्रतिएक कार्य में जगत कल्याण की भावना निहित होती है गुरु नानक नाम जहाज है जो चढ़े सो उतरे पार
 
विज्ञापन