सड़कों व नालीयो के निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय निवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा का फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत कर आभार प्रकट किया।

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 30 मई को शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने एक बड़े अभियान “50 दिन एक सौ पचास (150) काम” के अंतर्गत सुभाष नगर में गली नं D-7 (कार्य नं. 7), A-5 (कार्य नं.8) की मुख्य सड़कों तथा B-9(कार्य नं. 9) की आंतरिक सड़क का उद्घाटन किया। पहली बार बन रही इन सड़कों व नालीयो के निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय निवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा का फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य होने हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जा रहा है और जो कार्य रह गए हैं उन्हें भी जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाएगा उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने पर बरसात में जलभराव से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्र वासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। राजीव शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के हर कोने के विकास की चिंता है इन दोनों के मार्गदर्शन व इच्छाशक्ति के चलते ही यहां भी प्रत्येक कॉलोनी व क्षेत्र में सभी विकास कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सड़क, नाली, पुलिया निर्माण के कार्य गतिमान है और इस अभियान के अंतर्गत ही क्षेत्र की अधिकतर समस्याओं का समाधान हो जाएगा।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद बबीता देवी व अंकुर यादव, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी गौरव गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, मंडल मंत्री गौरव रौतेला, अनिल राणा, सुभाष गुज़र मंडल उपाध्यक्ष निर्मला चिलवाल , युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल शर्मा, महामंत्री वेदान्त चौहान व देव विख्यात भाटी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष पवन सैनी, महावीर चौधरी, सोनू सैनी ,सौरभ ,विशाल पंवार ,हनी , अक्षय चौधरी , अमन गुर्जर , रश्मि चमोली , जगमोहन सिंह नेगी , उमा तिवारी , पुष्पा रावत , दिवान सिंह , मोहनलाल , चंदन सिंह , अमित बिष्ठ , आशीष धीमान , बीजू लक्ष्मी , विनिता रावत , रचना रावत , मयंक श्रीवास्तव, शेर बहादुर बिष्ट,आर.बी श्रीवास्तव,वीरेंद्र चौहान, निंबुलाल, वीरेंद्र भगत,अर्जुन पासवान,विनोद,वंशज, रोहन,पांडेय,गुप्ता, अक्षय चौधरी, आत्मा सिंह, राजेश कुमार, रणधीर त्यागी, इंद्रपाल सिंह, जितेन्द्र कुमार राय तथा कार्यकर्ता बंधु व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।