सती भाई साई दास सेवादल रोहतक का कार्य अति प्रसंसनीय पूरे नवरात्रा महापर्व चलता है श्रद्धालु भक्तजनों के लिए भंडारा

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर)सती भाई साई दास सेवादल रोहतक का कार्य अति प्रसंसनीय पूरे नवरात्रा महापर्व चलता है श्रद्धालु भक्तजनों के लिए भंडारा हरिद्वार मां मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग तथा पैदल सीढी वाले मार्ग पर पूरे नवरात्रा महापर्व पर चलता है अटूट भंडारा जिसमें साधु-संतों भक्तजनों तथा मां मनसा देवी आने जाने वाले भक्तजनों हेतु पूरा दिन सती भाई साई दास सेवा दल रोहतक द्वारा परम पूज्य गुरुदेव महंत रामस्वरूप दास जी महाराज के आशीर्वाद से तथा श्री संजय चावला जी के विशेष सहयोग से यह अटूट भंडारा चलता है जिसमें प्रतिदिन आते जाते कई कई हजार भक्त भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं इस अवसर पर सेवा दल के विशेष सेवाभावी श्री नरेशानंद महेंद्र चुग विनोद बत्रा मोहन मलिक सहित सभी सम्मानित साथी पूरे सेवा भाव के साथ भंडारे में सेवा करते हैं।