शिव मंदिर समिति सैक्टर 5B मे हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड का पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया:-महंत लखी राम गोदियाल

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार 23 अप्रैल 2023 को शिव मंदिर समिति सैक्टर 5B मे राकेश राय,प्रशांत राय के सौजन्य से हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड का पाठ और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
 
इस अवसर पर बोलते हुए मंदिर के महंत लखी राम गोदियाल जी महाराज ने बताया कि कलयुग में जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान हनुमान की आराधना करेगा उसे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होगी भगवान राम के वरदान अनुसार भगवान हनुमान कलयुग में इस धरती पर साक्षात भक्तों के कष्ट हरने हेतु विद्यमान है जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान बजरंगबली के आराध्य भगवान श्री राम तथा भगवान स्वयं श्री बजरंगबली की आराधना करेगा वह कलयुग के प्रभाव से मुक्त रहेगा भगवान बजरंगबली उसके सभी संकट हर लेंगे भगवान राम माता जानकी कि ऐसे भक्तों पर विशेष कृपा होगी।
भंडारे को सफल बनाने में ईस्ट मित्रों और परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
भंडारे कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वाई एन रॉय,केएन राय,अतुल राय,रंजन अनुराग, कमलेश राय,पवन शर्मा,स्वतंत्र खरे,बंसल जी,मोहित,शिवांश राय,ज्ञान प्रकाश, तनिष्क ,रेवती रमण राय,सरोज शर्मा,अमित शाही,राजकुमार महतो,चंद्रशेखर, विशाल, सुनील राय,राकेश राय आदि उपस्थित हुए इस अवसर पर भंडारे मे सैंकड़ो महिलाओ पुरूषो बच्चो ने भाग लिया एवं प्रसाद ग्रहण कर पुन्य के भागी बने।