नगर निगम हरिद्वार महापौर श्रीमति अनिता शर्मा ने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 02 जून 2023 को महापौर नगर निगम,हरिद्वार श्रीमति अनिता शर्मा द्वारा महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने मौके पर पाया गया कि महिला अस्पताल में चल रहे निमार्ण कार्य से अस्पताल से सटे हुए नाले में भरने से उक्त नाला चौक हो गया है तथा नाला चौक होने से उक्त नाले में बह रहे गंदा पानी सड़कों पर वह रहा है। जिस कारण अस्पताल आने वाले मरीजों एवं आस-पास के जनमानस व्यापारियों को गंदे पानी से गुजरकर जाना पड़ रहा है, जो उचित नहीं है।
 
महापौर ने महिला अस्पताल के समीप पाई उक्त समस्या को लेकर मौके पर ही श्री तरुण मिश्रा, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री राजेश गुप्ता, सीएमएस महिला अस्पताल को अविलम्ब ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सीएमएस ने महापौर श्रीमती अनिता शर्मा को आश्वासन दिया कि उक्त समस्या का समाधान 3 जून तक करा दिया जायेगा।