आशुतोष पालीवाल को जज बनाए जाने पर श्री गुरु रविदास लीला समिति के सदस्यो द्वारा फूलमालाऐ पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार,लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा पीसीएस जे परीक्षा पास कर जज बने पारितोष पालीवाल का परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर मौ.कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार मे श्री गुरु रविदास लीला समिति द्वारा फूलमालाऐ पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
 
इस अवसर पर श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग ने कहा कि हमारे समाज के युवा शिक्षा,प्रशासनिक सेवा,बैंक, न्यायिक सेवा सहित सभी क्षेत्रो मे उच्च मुकाम हासिल कर देश की प्रगति मे योगदान कर रहे है। पीसीएस जे परीक्षा मे आशुतोष पालीवाल की सफलता से समाज मे खुशी की लहर है।उनकी इस सफलता से अन्य युवाओ को भी प्रेरणा मिलेगी।
स्वागत कार्यक्रम मे मुख्य रूप से तीर्थपाल रवि,योगेंद्र पाल रवि,त्रिलोक सिंह,कमाल सिंह , गोपालसिंह, पवन कुमार, बीपीएस तेज्यान,विनोद कुमार, अजय कुमार, शिवपाल, विजय पाल,सुरेश कुमार,मागेराम, राजिंद्र पटेल,मोनू,आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।