गुरु की भक्ति ज्ञान का उदय करती है और कल्याण की ओर ले जाती है हरि की भक्ति लोक और परलोक सुधरती है श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम में अपने श्री मुख से भक्त जनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए त्याग मूर्ति परम वंदनीय परम विभूषित श्री महंत 1008 श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा गुरु की भक्ति मनुष्य के मन मंदिर में ज्ञान का उदय करती है और कल्याण की ओर ले जाती है ईश्वर की भक्ति मनुष्य का लोक और परलोक सुधरती है उसके मन मंदिर में बसे अज्ञानता के अंधकार को दूर करके उसे भवसागर की ओर ले जाती है किंतु यह मार्ग गुरु के श्री चरणों से होकर ही जाता है गुरु के बिना भक्ति संभव नहीं गुरु के बिना ईश्वर तक पहुंचाने का मार्ग मिल पाना संभव नहीं इसलिए गुरु चरणों में अपना ध्यान लगाओ आप कब भवसागर पार हो गए यह आपको भी पता नहीं लगेगा यह सब गुरु चरणों के प्रताप से ही संभव है