29 August 2025

हरिद्वार की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप व हत्या के विरोध में अश्लील उपभोक्तावादी संस्कृति का पुतला दहन

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार

हरिद्वार  29 जून 2024 को हरिद्वार में प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र द्वारा बाहदराबाद के निकट ग्राम शांतरशाह की नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप व हत्या के विरोध में सेक्टर 2 BHEL में अश्लील उपभोक्तावादी संस्कृति का पुतला दहन किया गया। तथा इस घृणित कार्यवाही में शामिल भाजपा नेताओं की कड़ी निंदा की गई।

 

पुतला दहन से पूर्व सभा में वक्ताओं ने कहा कि गैंग रेप व हत्या में शामिल भाजपा नेताओं के नाम आने पर पार्टी द्वारा उन्हें निष्कासित किया गया। यह कार्रवाई जन दबाव के कारण हुई है।

भाजपा नेता जम्मू के कठुआ, यूपी के हाथरस व उन्नाव तथा हरियाणा के महिला पहलवानों तथा उत्तराखंड के अंकिता भंडारी प्रकरण में सीधे शामिल रहे हैं। जबकि यह हस्तियां, विधायक, सांसद, पुजारी व बड़े नेता रहे हैं। इन्हें तो भाजपा ने निष्कासित भी नहीं किया बल्कि भाजपा अपराधियों के साथ खड़ी रही।

वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि बलात्कारियों की मुख्य वजह अश्लील उपभोक्तावादी पतित पूंजीवादी संस्कृति है। जो महिलाओं को अन्य सामानों की तरह यौन वस्तु समझती है। अश्लील विज्ञापन, अश्लील फिल्में व गाने का कारोबार काफी फल फूल रहा है जिसकी शिकार मासूम बच्ची हो रही है। पुलिस और न्याय व्यवस्था भी अपराध के जड़ में जाने की बजाय केवल ऊपरी तौर ही कुछ खानापूर्ति करती है।

विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन में प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र की हरिद्वार प्रभारी नीता व इकाई सचिव दीपा तथा ,प्रीति,नीशा, एवं प्रगतिशील भोजनमाता संगठन की रजनी, ललिता, रचना , माया,सुनिता पूनम,मुनव्वर, दिलसाना, रामरति, पूजा, अनीता ,गीता इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार जयप्रकाश, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के महामंत्री अवधेश कुमार, निशु कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता रुपचंद आजाद आदि न्यायप्रिय जनता शामिल रही।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.