भगवान की भक्ति मनुष्य को सत्य की राह दिखा देती है-श्री महंत सूरज दास महाराज

विज्ञापन
प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार भूपत वाला स्थित सिद्ध संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर सीताराम धाम में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के श्री महंत सूरज दास जी महाराज ने कहा भगवान राम की भक्ति भक्त के मन को पावन कर देती है तथा उसके मनुष्य जीवन को सार्थक कर देती है इस संसार में राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरम्पार है जिसने राम का नाम भजा वह मोह माया के बंधन से मुक्त होकर भगवान के चरणों में विलीन हो गया।
 
विज्ञापन