28 August 2025

आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड प्रतिभावान छात्रों की खोज हेतु एंथे 2024 का आगाज

विज्ञापन

प्रमोद कुमार सम्पादक

हरिद्वार( समाचार माध्य वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार)
इस बार एंथे के माध्यम से अपने15वेंसफल वर्षका जश्न मना रहा है, और इसकेपास श्रेष्ठ उपलत्तब्धयों का एक शानदार एंथेके कई छात्रों नेनीट यूजी और जेईई एडवांस्ड
जैसी प्रतिष्ठात्मक परीक्षाओं मेंशीर्षस्थान एंथेके माध्यम सेआकाश प्रतिभावान छात्रों की खोज विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से होनेवालेकुछ प्रमुख उपलत्तब्धियां शामिल हैं:

 

एंथे2024 का आयोजन 19 से27 अक्टूबर 2024 के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में, भारत के26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मेंहोगा, 100% तक की छात्रवृतियां प्राप्त अंकों के आधार पर प्रदान किए जाने की व्यवस्था है
इसके केअलावा, नकद पुरस्कार भी प्रदान किये जाएगा।
एथेऑफलाइन तथा ऑनलाइन परीक्षा परीक्षा 20 और 27 अक्टूबर 2024 को आकाश इंस्टीट्यूट के सभी 315+ केंद्रों पर सुबह 10:30 बजेसे11:30 बजेतक आयोत्तजत की जाएगी, जबत्तक
ऑनलाइन परीक्षा 19 से27 अक्टूबर 2024 के बीच संभवत होगी आकाश एजुकेशन सर्विस लिमिटेड एईएसएस ने अगले कलाम डॉएचजी खुराना डॉ एम एस स्वामीनाथन और सरजेसी बोस जैसी प्रतिभावान प्रतिभाओं की खोज हेतु एंथे आयोजित है आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड के सीईऔएमडी श्री दीपक मेहरोत्रा जी ने बताया एंथे के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनगिनत छात्रों की आकांक्षा और इच्छाओं के बीच का अंतर पाटना है आप कक्षा चार से ही पहचान सकते हैं कि आप किसी दिशा की ओर बढ़कर किस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं यहएंथे योग्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने उनकी क्षमता और क्षमताओं के बीच के अंतर को पाटने स्टूडेंटों को चुनौती पूर्ण प्रति सफलताओं के लिए तैयारी कराने मे सार्थक सिद्ध होगी स्टूडेंटों को उनकी तैयारी का मूल्यांकन करने में सार्थक सिद्ध होगी कक्षा चार से लेकर उसकी ऊपर की कक्षाओं के सभी छात्र इस एंथे में भाग लेकर खुद अपनी क्षमता का आकलन कर सकते हैं कि वह जीवन में किसी और अग्रसर हो रहे हैं तथा आने वाले समय में उन्हें किसी और अधिक तैयारी करनी चाहिए ताकि वह उच्च कोटि की परीक्षाओं में पूर्ण सफलता हासिल कर सफलता के शिखर पर पहुंच सके अपनी प्रतिभा की पहचान अपनी दिशा की पहचान अपने आगे बढ़ाने की ललक इस प्रकार की प्रतियोगिता तथाएंथे आपको विभिन्न परीक्षाओं की पारक कर सकते हैं आप अपने मन के अनुरूप उन परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं आवश्यकता है अपने अंदर हौसला जागने की अपनी प्रतिभा पहचान की इसीलिए प्रतिभा को बाहर निकाल कर उन्हें जीवन की परख कराने का मुख्य उद्देश्य है

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.