श्री गुरु कृपा कुटी मे संस्थापक श्री श्री 1008 बाबा प्रेम दास जी महाराज दूधाधारी बर्फानी महाराज की पावन स्मृति में एक विशाल संत समागम आयोजित हुआ

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार (समाचार माध्य वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार) भूपतवाला रानी गली स्थित श्री गुरु कृपा कुटी मे संस्थापक श्री श्री 1008 बाबा प्रेम दास जी महाराज दूधाधारी बर्फानी महाराज की पावन स्मृति में एक विशाल संत समागम आयोजित हुआ इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत प्रहलाद दास जी महाराज ने कहा गुरु की शरण जन्मो जन्म के पुण्य उदय होने से प्राप्त होती है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा गुरु की शरण भक्तों के भाग्य का उदय करती है इस अवसर पर बोलते हुए महंत सूरज दास जी महाराज ने कहा गुरु मनुष्य जीवन को सार्थक कर देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत कमलेशा नन्द सरस्वती महाराज ने कहा गुरु की पावन शरण मे जाने से भक्तों का उद्धार होता है उनके जन्मों जन्म के पुण्यो का उदय हो जाता है इस अवसर पर परम पूज्य श्री महंत बाबा हठयोगी महाराज श्री महंत विष्णु दास महाराज महंत कमलेशानन्द सरस्वती श्री महंत गुरमीत सिंह महाराज स्वामी गगन देव गिरी महाराज श्री राघवेंद्र दास महाराज महंत राजकुमार दास महाराज महंत महेंद्र दास महाराज महंत सचिव गोविंद दास महाराज महंत देवानन्द सरस्वती महाराज महंत प्रेमदास महाराज महंत सूरज दास महाराज श्री महंत जगजीत सिंह महाराज महंत गुरमल सिंह महाराज महंत साध्वी रंजना दास महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज कोतवाल रमेशा नंन्द गिरि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे।