नगर निगम की नाक के तले लोगों को काट रहे आवारा कुत्ते

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार 12 अगस्त 2024 नगर निगम के आसपास के क्षेत्र में जिलाधिकारी आवासीय कार्यालय तथा नगर निगम के पीछे के इलाके आवारा कुत्ते भाग भाग कर लोगों को काट रहे हैं किंतु नगर निगम तथा जिला प्रशासन का आवारा कुत्तों तथा बंदरों पर कोई नियंत्रण नहीं है इसके अलावा भाटिया भवन क्षेत्र गोदड अखाड़ा क्षेत्र गुजरांवाला भवन क्षेत्र बिरला घाट क्षेत्र के इलाके में आवारा कुत्तों का इतना आतंक है कि वह कभी भी किसी को भी अपने गुस्से का शिकार बनाकर बुरी तरह काट काट कर घायल कर रहे हैं नगर निगम के पीछे के इलाके में जिला अधिकारी आवासीय कार्यालय के बराबर पडने वाले घरों के आसपास तुलसी चौक पर सैकड़ो आवारा कुत्तों ने लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार कर दिया है आज जिला अधिकारी आवासीय कार्यालय के बराबर में एक नवयुवक छात्र को आवारा कुत्तों ने काट कर बुरी तरह घायल कर दिया वहां के लोगों का कहना था की आये दिन यह कुत्ते किसी न किसी को काटकर बुरी तरह घायल कर देते हैं।