30 August 2025

जीवन को सार्थक करने के लिए सही ज्ञान और मार्गदर्शन आवश्यक होता है श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज

विज्ञापन

प्रमोद कुमार सम्पादक 

हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष 1008 परम पूज्य श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा इस मनुष्य जीवन को सार्थक करने के लिए मनुष्य को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है जो गुरुजनों के माध्यम से प्राप्त होता है मनुष्य को जीवन में सभी प्रकार के अनुभव होना सभी प्रकार के कार्यों अच्छे बुरे तथा लोगों का अनुभव होना आवश्यक है जिस प्रकार बरसात के दौरान फिसलन में मनुष्य बेकाबू होकर गिर जाता है उससे हमें डरना नहीं है हमें सम्भलकर चलने का सबक लेना चाहिए गुरु करो जानकर पानी पियो छानकर जिस प्रकार हमें बरसात में हुई फिसलन अचानक गिर सकती है इसी प्रकार गलत संगत हमारा जीवन बर्बाद कर सकती फिसलन हमें संभाल कर चलना सिखाती है इसी प्रकार सही गुरु का सच्चा मार्गदर्शन हमें जीवन में सही दिशा की ओर आगे बढ़ना सिखाती है किंतु मनुष्य को गुरु अच्छी तरीके से जान कर परख कर बनाना चाहिए इसी प्रकार पानी की विसंगतियों से बचने के लिए पानी को छानकर पीना चाहिए कभी ज्यादा अंधविश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि अंधविश्वास हमें अंधकार की ओर ले जाता है इसलिए जीवन में परख का होना भी आवश्यक है परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 100 8 पंडित राम गोपाल शर्मा श्री अलवर वाले बाबा जी ने अपने तपोबल से लाखों भक्तों के कष्ट हरे उन्हें सत्य की राह दिखाई संपूर्ण विश्व में धर्म की अलख जगई उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए सभापुर दिल्ली स्थित हनुमान शिव मंदिर बालाजी दरबार निस्वार्थ भाव से भक्तों की सेवा में लगा हुआ है दरबार में आने जाने वाले भक्तों के बालाजी महाराज सभी कष्ट हर लेते हैं भक्तों को सही दिशा की ओर ले जाने के उद्देश्य से परम पूज्य गुरुदेव 1008 वंदनीय श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने पुराणों में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर श्री श्याम बैकुंठ धाम श्यामपुर हरिद्वार का निर्माण कराया जहां पर आने जाने वाले भक्तजनों को साक्षात वैकुंठ का वर्ण होता है आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है गुरुजनों का पावन सानिध्य आध्यात्मिक ज्ञान और आशीर्वाद प्राप्त होता है श्री श्याम वैकुंठ धाम की पावनता भक्तों के मन को मां गंगा के जल के सामान पावन कर देती है गुरुजनों का आशीर्वाद उनके जीवन को सही दिशा प्रदान करता है इसलिए जब भी आप विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार पधारे तो मां गंगा की पावन तलहटी में बने श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर अवश्य पधारे वहां पधारने से आपको आत्मिक शांति की प्राप्ति होगी आपका जीवन परम पूज्य गुरुदेव अलवर वाले बाबा की कृपा से तथा श्री महंत 1008 श्यामसुंदर दास जी महाराज के आशीर्वाद से कल्याण की ओर अग्रसर होगा।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.