भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद रावण पर हुए हमले की भीम आर्मी एकता मिशन संगठन ने सीबीआई जाँच कराने की मांग की:- गीताराम जायसवाल

प्रमोद कुमार,देहरादून 29 जून 2023 को भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि जिस प्रकार से भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद रावण पर उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के देवबन्द इलाके में जान लेवा हमला किया गया है हमारा संगठन इसकी हमले की घोर निंदा करता है जायसवाल ने कहा कि अगर किसी को दलित नेताओं से लड़ाई करनी है तो खुलकर सामने आए छुपकर वार ना करें अन्यथा अगर दलित समाज एक बार रोड पर निकल गया तो संभालना भारी पड़ जाएगा और जिम्मेदारी सरकार की होगी हम भले ही अगल संगठन में काम कर रहे हो लेकिन मान सम्मान की होगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे और रावण के साथ खड़े होकर दुश्मन को
ललकारना भी जानते हैं क्योंकि रावण भाई है हमारे विचार अलग हो सकते है लेकिन मक्सद एक ही है समाज का उद्धार करने का संविधान की रक्षा करना बहन बेटियों की रक्षा करना भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा दलितों की हितोषी हैं तो फिर भाजपा के शासन काल दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार क्यो रहे हैं बेटियाँ बचाओ बेटियाँ पढ़ाओ नारा चलाकर सबसे ज्यादा रेप इसी सरकार में किये जा रहे हैं युवाओं का शोषण किया जा रहा है महंगाई आसमान पर पहुँच चुकी है और दलित नेताओ को जान से मारने के प्रयास किए जा रहे हैं जायसवाल ने कहा कि अगर बिना किसी कारण के रावण पर जान लेवा हमला किया जाता है तो पूरे देश का दलित समाज रावण के हो सकता है ये मैं किसी राजनीतिक दल की ओर से नही बोल रहा हूँ बल्कि एक संगठन की ओर से बात कर रहा हूँ कुछ लोगो के पेट मे दर्द हो रहा होगा क्योंकि भीम आर्मी देश का सबसे बड़ा संगठन हैं जो पीड़ितों की मदद करने के लिए सबसे पहले आगे चलकर आता है चाहे वह किसी भी जाति धर्म का व्यक्ति क्यो ना हो भीम आर्मी जाती धर्म की बात नहीं करती है बल्कि ये इंसानियत की बात करती है अगर किसी देश के संविधान को छेड़ने की बात तो पूरा दलित समाज एक होकर सड़को पर उतकर संघर्ष करेगा लेकिन संविधान पर आँच नही आने देगा जायसवाल ने इस हुए हमले की CBI जाँच कराने की माँग की है।