महान संत शिरोमणी और समाज सुधारक गुरु रविदास महाराज जी की जयन्ती के शुभ अवसर आज रविदास लीला का शुभारंभ किया जाएगा।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,श्री गुरु रविदास लीला समिति मौ.कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार मे 66वां वार्षिकोत्सव समारोह 10 फरवरी से 19 फरवरी 2025 तक रंग मंच पर स्थानीय कलाकारो द्वारा बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रही है।
66वें वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमति किरन जैसल महापौर नगर निगम हरिद्वार व विशिष्ठ अतिथि नरेश गिहार वरिष्ठ समाज सेवी/पार्षद प्रतिनिधि द्वारा फीता काटकर किया जाएगा।सभी धर्म प्रेमियो से सादर अनुरोध कि परिवार सहित पधार कर पुण्य के भागी बने।
 
इस अवसर पर श्री गुरु रविदास लीला समिति के अध्यक्ष श्यामल दबौड़िए ने बताया कि समिति गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी अपना 66वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से आयोजित कर रही है।जिसकी सभी तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है।हमारी समिति के समस्त सदस्य दिन रात एक कर श्री गुरु रविदास लीला की तैयारियो मे जुटे हुए है।
उन्होने सभी मोहल्ले वासियो नगर वासियो व समाज के गणमान्य लोगो से अपील की है।कि गुरु रविदास जी महाराज की जीवन लीलाओ पर आधारित रंग मंच के स्थानीय कलाकारो द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा ।इसीलिए उन्होने सभी युवाओ महिलाओ माताओ बहनो बुजुर्गो से अनुरोध किया है कि इस रंग मंच के कार्यक्रम को देखकर अपने जीवन मे उतारने कोशिश करें।
इस अवसर पर रविप्रकाश संयोजक, अशोक हरदयाल सह संयोजक, श्यामल दबौड़िए अध्यक्ष, शिव पाल रवि उपाध्यक्ष, योगेंद्र पाल रवि महामंत्री,राजन कुमार कोषाध्यक्ष, किरण पाल आडीटर,महेन्द्र पाल, जयन्ति भूषण, विनोद कुमार, सतीश कुमार,राजेन्द्र लाम्बा,संदीप कुमार,महिपाल,कमाल सिंह,गोपाल सिंह, विजय पाल सिंह,रक्षक लाम्बा,पवन दबौड़िए,अजय मुखिया,अरविन्द नौटियाल, अमरदीप,योगेश, रमेश,अभिषेक दीपांशु,लोकेश,दुष्यंत, मौ.सलीम आदि उपस्थित रहेंगे।