हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,धर्मनगरी हरिद्वार में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार भी पूरे हर्षोउल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। खासकर कनखल क्षेत्र के मंदिरों और गलियों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। जगह-जगह भजन-कीर्तन, झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखे।
 
लोगों ने भारतीय संस्कृति और अपनी परंपराओं के प्रति गहरा लगाव दिखाते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें लगीं, जहां श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर प्रसाद प्राप्त करते रहे। रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का विशेष आयोजन हुआ, जिसमें पूरा माहौल “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से गूंज उठा।
खास बात यह रही कि नन्हें-मुन्ने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के रूप में सजाकर माता-पिता ने इस पर्व को और भी आकर्षक बना दिया। हर मां अपने बेटे में नन्हा कान्हा और बेटी में राधा का रूप देखकर अभिभूत होती दिखी। छोटे-छोटे बच्चों की झांकियां लोगों के लिए मुख्य आकर्षण रहीं।
त्योहार ने यह साबित कर दिया कि भारतीय संस्कृति की जड़ें आज भी लोगों के दिलों में गहराई से बसती हैं। हर उम्र के लोग इस परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए एकजुट होकर त्योहार में शामिल हुए और भक्ति, श्रद्धा व देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत माहौल बना दिया।