कलाकारों का प्रदर्शन, श्रीकृष्ण जन्म से लेकर कंस वध, गोवर्धन लीला और भूत प्रेत की भव्य झांकियां जो बनाई है वो अद्वितीय हैं-मदन कौशिक

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 16 अगस्त 2025 हर की पौड़ी स्थित गऊघाट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 57वा श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ किया गया आयोजन में भगवान श्री कृष्ण की झांकिया अनुपम और अद्वितीय प्रतीक हो रही थी l इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर विधायक श्री मदन कौशिक मेयर किरन जैसल पार्षद निशा नौडियाल समाजसेवी राकेश नौडियाल जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा विकास तिवारी उपस्थित रहेl इस अवसर पर बोलते हुए नगर विधायक श्री मदन कौशिक ने कहा कि कलाकारों का प्रदर्शन, श्रीकृष्ण जन्म से लेकर कंस वध, गोवर्धन लीला और भूत प्रेत की भव्य झांकियां जो बनाई है वो अद्वितीय हैं और इन सबको बनाने में कई संगठन शामिल है जो साधुवाद के पात्र है l योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के प्रति उनकी निष्ठा उनके कार्य में साफ झलकती है l इस अवसर पर महापौर किरण जैसल ने कहा कि जन्माष्टमी का त्यौहार आज सभी जगह बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है हरिद्वार के कई प्रमुख मंदिरों को सजाया गया है और वहां पर तरह-तरह की झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है लेकिन यहां की झांकियों की छठा देखते ही बन रही है इसको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं l कार्यक्रम आयोजक राजू बधावन ने कहाँ की ब्रह्मलीन बाबा ब्राह्मपुरी जी के प्रेरणा से पिछले 57 वर्षो से श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव करते आ रहे है इस बार देहली मेरठ मथुरा वृन्दावन बरसाना से विशेष कलाकारों द्वारा शिव पार्वती राधा कृष्णा माँ काली,कृष्णा सुदामा,का नृत्य व बड़ी बड़ी झाकिया व सबको मनमोहन करने वाला भुत बंगला आकर्षित का केन्द्र रहा रात 12 बजे भगवान श्री कृष्णा का केक काटकर बड़े धूमधाम के साथ सभी व्यापारी परिवार जन्मदिन का आनंद लेते नजर आय आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया आनंद विरमानी,गोपाल कृष्णा आदि उपस्थित हुए