9 September 2025

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की चमकती उपलब्धि: 6 छात्र मेरिट लिस्ट में शामिल 

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 19 अप्रैल 2025 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की हाई स्कूल और इंटर कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार से हाईस्कूल के छात्र साहिल मौर्य ने 97.4% अंक प्राप्त करके प्रदेश की मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया। दीक्षा चौधरी ने 97% अंकों के साथ 11वां, नागेश पनेरु ने 95.4% अंकों के साथ 19वां स्थान, अनमोल बैरवान ने 94.8% अंकों के साथ 22वा स्थान और हर्षित राजपूत ने 94.2% अंकों के साथ 25वा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में वर्षा नेगी ने 90.6% अंकों के साथ प्रदेश की वरीयता सूची में 25वा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार के 6 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में कार्तिक, राहुल, सिमरन, संध्या, शशि, सलोनी, शिवानी, कशिश पंत, भूमिका, स्वीटी राय, अंश, नेहा जोशी, प्रीति यादव, राधा जोशी, विनय शर्मा, राधिका शर्मा और स्वाति कुमारी ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए जबकि हाई स्कूल परीक्षा में सूरज बिश्नोई, अंश राय, ऋषभ चौहान, मानसी, राधा, अशोक सुंदरी, माही कश्यप, स्वस्ति आर्य, रोहन गौड, राजा तिवारी, आशीष प्रजापति, सागर शर्मा, तृषा कश्यप, शैलजा मिश्रा, रोहन पोखरिया, इशू जोशी, आरती पोखरिया, प्राची गिरी, शगुन, तनुजा नेगी, राहुल मंडल, रोहन नाथ, अमन पांडे, प्रशांत और लक्ष्मी ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये स्वदेश सुखद संदेश परिवार के छात्र कृष्णा 369 अंक प्राप्त कर 74% अंक प्राप्त करने में सफलता हासिल की इस अवसर पर विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह जी और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी ने सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ यह सफलता अर्जित की है। यह परिणाम उनकी लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है। जो विद्यार्थी अपेक्षित परिणाम नहीं ला पाए हैं, वे निराश न हों। यह अंत नहीं, बल्कि सीखने का एक अवसर है। हम उनके साथ हैं और आगे और बेहतर करने की उम्मीद रखते हैं।

 

इस अवसर पर डॉ विजय पाल सिंह जी ने विद्यालय के आचार्य भूपेंद्र सिंह ,कृष्ण गोपाल रतूड़ी, शैलेंद्र रतूड़ी, मनीष धीमान, गीता जोशी, नीलम जोशी,सोनी त्यागी, विजय अग्रवाल और बुद्धि सिंह को विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.