परम पूज्य दादा गुरु श्री 1008 तपस्वी अवध बिहारी दास महाराज साक्षात ज्ञान की त्रिवेणी थे श्री महंत प्रमोद दास महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 20 अप्रैल 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) श्रवण नाथ नगर स्थित श्री रघुवीर भवन आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव दादा गुरु श्री श्री अवध बिहारी दास जी महाराज की पावन स्मृति में एक विशाल संत भंडारा किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत प्रमोद दास महाराज ने कहा सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर तीर्थ के समान पावन होते हैं जो भक्त सतगुरु की संगत करते हैं वह भवसागर पार हो जाते परम पूज्य दादा गुरु 1008 श्री अवध बिहारी दास महाराज इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान की त्रिवेणी थे जिनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के बाद भक्तों का जीवन धन्य तथा कृतार्थ हो जाता था इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य बाबा हठयोगी महाराज ने कहा वे भक्त बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें सतगुरु का सानिध्य प्राप्त होता है इस पृथ्वी लोक पर सतगुरु ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में अवतरित होते हैं इस अवसर पर श्री पुनीत दास जी महाराज श्री धर्मदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे विशेष रिपोर्टिंग वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद कैमरामैन प्रवीण कश्यप ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की कार्बेज की