रब रूठे गुरु ठोर अगर गुरु रूठे तो कहीं नहीं ठोर श्री श्री आनंदमयी साधना मां

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार दक्ष रोड कनखल स्थित श्री माधव आश्रम ( श्री श्री आनंदमयी कविता मां आश्रम) में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए श्री श्री आनंदमयी साधना मां ने कहा इस जगत में अगर भगवान आपसे रूठ जाये तो गुरु की शरण में जाने से गुरु की युक्ति से ईश्वर को मनाया जा सकता है किंतु अगर गुरु रूठ जाये तो आपके बचाव की युक्ति नहीं इसलिये सतगुरु के बतायें मार्ग पर चलें और अपने गुरुजनों की भावना को कभी आहत नहीं करें प्रातः कुछ पल का हरि सिमरन करें और रात्रि में विश्राम से पूर्व श्री नारायण श्री नारायण श्री नारायण नारायण नारायण का जाप करें आपका मंगल होगा भगवान नारायण की कृपा से आपके जीवन के सभी संताप और शक्ल समाप्त हो जाएंगे और गुरु के बताये मार्ग पर चलने से आपके भाग्य का उदय हो जायेगा चाहे दुख हो चाहे सुख हो कभी भी भगवान हरि के भजन से विमुख न हो यही आपकी नाव को मझधार में पार लगायेगे।