भागीरथ महोत्सव मेला-2025 दशहरा मैदान पीठ बाजार भेल हरिद्वार मे आयोजित मेले मे होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सोलो सांग कम्पटीशन का आयोजन हुआ।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 24 अप्रैल,2025,भागीरथ महोत्सव मेला-2025 दशहरा मैदान पीठ बाजार भेल हरिद्वार मे आयोजित मेले मे होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सोलो सांग कम्पटीशन का आयोजन हुआ। 30 दिवसीय भागीरथ मेला महोत्सव में संस्कार भारती महानगर ईकाई हरिद्वार की मातृ-शक्तियों विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित की गई और उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया शुभारंभ हुआ,
 
जिसमें प्रमुख रूप से नीता नय्यर, ज्योति भट्ट, रीता अवस्थी, पुष्पा हंस, लक्ष्मी साहू, श्वेता सरन, मनीषा सिंह, रीना शर्मा, आशा साहनी, श्रीजा त्रिपाठी आदि प्रमुख मातृशक्तियां सम्मिलित रही।
ज्यूरी मे रुबिया राजपूत जी,विनोद कौशिकजी,विपुल रोहिला,डाॅ स्वेता शरण जी रहे।
जूनियर वर्ग मे भव्यता तनेजा प्रथम,आयुषी सिंह द्वितीय सौम्या अग्निहोत्री तृतीय स्थान पर रही।
सीनियर वर्ग मे चाक गाधियान प्रथम, छुभि छाबड़ा द्वितीय, अभिताभ बच्चन तृतीय स्थान पर रहे।
इंस्ट्रूमेंट्ल मे प्रथम,नमन चौरसिया द्वितीय, अधिति दीवांशु तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में मनोज यादव, सुक्रम पाल, तरुण कुमार शुक्ला, सन्तोष साहू, दीपक मोर, आर.पी. यादव, राकेश चौहान, परमाल सिंह, प्रवीण बरदिया आदि का प्रमुख सहयोग रहा।