उत्तराखंड को मिला पहला अल्ट्रा मॉडर्न मल्टी स्पेशियलिटी पेट हॉस्पिटल – सपना पेट हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार शिवालिक नगर में उत्तराखंड के पहले अल्ट्रा मॉडर्न मल्टी स्पेशियलिटी सपना पेट हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन हुआ। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक श्री आदेश चौहान और व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री विभास सिन्हा ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया।
 
इस कार्यक्रम में शिवालिक नगर पालिका के सम्मानित सभासद श्री पंकज चौहान एवं सभासद श्रीमती शीतल पुंडीर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संपूर्ण सुविधाओं से युक्त है सपना पेट हॉस्पिटल
डॉ. सतीश गंगवार के निर्देशन में संचालित यह हॉस्पिटल आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है, जहां ओ.पी.डी., आई.पी.डी., ग्रूमिंग, वैक्सीनेशन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब, फिजियोथेरेपी जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
डॉ. गंगवार ने बताया कि यह हॉस्पिटल क्षेत्र के पशु प्रेमियों के लिए एक समर्पित केंद्र बनेगा, जहाँ उनके पालतू जानवरों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।
पशु चिकित्सा के क्षेत्र में नया आयाम
उत्तराखंड के लिए यह हॉस्पिटल पशु चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। अल्ट्रा मॉडर्न तकनीक और विशेषज्ञ सेवाओं के साथ सपना पेट हॉस्पिटल अब क्षेत्रीय पालतू जानवरों के इलाज के लिए एक प्रमुख केंद्र बन गया है।