सिविर लाइन डालने हेतु खोदी गई सड़क क्षेत्र वासियों के लियें बनी सर दर्द

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 15 मई 2025 भूपतवाला रानी गली स्थित पीपल वाली गली जो कि वार्ड नंबर 1 तथा वार्ड नंबर 2 के बीच में पड़ती है महीनो पहले यह सड़क सिविर लाइन डालने हेतु खोदी गई थी सिविर लाइन डाले हुए काफी समय हो गया किंतु सड़क जोकी तयो टूटी हुई पड़ी है जिसमें गिरकर वाहन सवार आये दिन चोटिल हो रहे हैं संबंधित विभाग को चाहिये कि इस मार्ग को तत्काल ठीक करवाये वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती रेखा बाल्मिक ने बताया की काफी समय से क्षेत्र की जनता इस मार्ग के टूटा होने से त्रस्त है किंतु ना तो कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है और ना ही संबंधित विभाग इसे ठीक करा रहा है क्षेत्र की जनता इस मार्ग के टूटे होने से बुरी तरह त्रस्त है इस विषय में शासन प्रशासन तथा संबंधित विभाग को तत्काल संज्ञान लेना चाहिये ताकि क्षेत्र की जनता को इस समस्या से निजात मिल सके मशाला संगठन भारत के संगठन की राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती मुन्नी चौहान सचिव सरदार कुलदीप सिंह शहर सचिव सुनील कुकरेती जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कश्यप जिला सचिव रोहित कश्यप रूबी कश्यप प्रदेश सचिव मोनिका सिंह अध्यक्ष ठाकुर मनोजानंद ने एक स्वर में जिला प्रशासन से क्षेत्र वासियों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की