प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी को झूठे केस में फसाने की निंदा सीबीसीआईडी जांच की मांग

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 16 मई 2025 प्रसिद्ध मां चंडी देवी मंदिर के श्री महंत रोहित गिरी महाराज पर किसी दूसरे प्रदेश की महिला द्वारा झूठा केस लिखवा कर षड्यंत्र के तहत उन्हें झूठे केस में फंसाने का जो कुप्रयास किया है मशाल संगठन भारत के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर इसका जमकर विरोध किया तथा संबंधित प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी से कराने की मांग की मशाल संगठन की प्रदेश संरक्षिका श्रीमती रेखा वाल्मीकि ने कहा कोई भी अगर किसी दिव्य मूर्ति तपस्वी संत पर झूठा आरोप लगा दे तो वह गिरफ्तारी का कारण नहीं होना चाहिये उसकी पहले सीबीसीआईडी जांच करायी जाये क्योंकि महंत रोहित गिरी महाराज को षड्यंत्र के तहत लालसा के चलते फसाया जा रहा है ऐसा कुकृत्य कदापि सहन करने योग्य नहीं हम भारत सरकार तथा उत्तराखंड सरकार से रोहित गिरी महाराज को तत्काल रिहा करने की मांग करते हुए इस केस की सीबीसीआईडी जांच की मांग करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर मनोजानंद ने कहा संतों पर इस प्रकार के झूठे केस उन्हें ब्लैकमेल करने की नियत से किये जाते हैं महंत रोहित गिरी महाराज का व्यक्तित्व एवम चरित्र देव तुल्य है इस प्रकार का उत्पीड़न संतों पर अत्याचार झूठे केस में फसाना कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा हम इस प्रकरण पर उन्हें झूठे फंसाये जाने की निंदा करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती कौशल्या देवी ने कहा संतो से कुछ जालसाज लोग मोटी मोटी रकम अठने के चक्कर में इस प्रकार के फर्जी केस दायर करते हैं जो कदापि सहन योग्य नहीं इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये इस अवसर पर सचिव सुनील कुकरेती शहर उपाध्यक्ष परवीन कश्यप पुरोहित कश्यप रूबी कश्यप मोनिका सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।