29 August 2025

तन का काला ईश्वर की कृपा से अपनी प्रतिभा को निखार सकता है किंतु मन का काला खुद तो डूबता ही है दूसरों को भी ले डूबता है महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार कांगड़ी स्थित सदगुरुदेव आश्रम में भक्तजनों के बीच ज्ञान की अमृत वर्षा करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर परम पूज्य संजय गिरी महाराज महाराज ने कहा ब्रह्मा विष्णु महेश द्वारा रचित इस संसार में सभी मनुष्यों को ईश्वर ने एक जैसा बनाया है किंतु अपनी बुद्धि मता शिक्षा तथा गुरुजनों द्वारा प्रदत्त ज्ञान के आधार पर मनुष्य ने अपनी बुद्धि का विकास कर अपनी यथा क्षमता के अनुसार विकास किया है किंतु उस परमात्मा ने सभी को एक सामान बनाया है कोई बाहर से से सुंदर है और मन का काला है और कोई मन से सुंदर है सिर्फ काया से काला है इंसान का रूप से सुंदर होना इतना आवश्यक नहीं जितना अंदर से और मन मस्तिष्क से सुंदर होने की आवश्यकता है अच्छे विचारों की आवश्यकता है जो आसुरी प्रवृत्ति के लोग हैं वे तन से सुंदर हो सकते हैं किंतु उनकी परवर्ती दुष्ट के समान होती है और उनके कार्य भी राक्षसी असुर दुष्ट प्रवृत्ति के हो सकते हैं किंतु जिन पर राम की कृपा होती है वह भले ही रूप के काले हो किंतु मन के अच्छे हो सकते हैं यह परवर्ती काले और गोरे दोनों लोगों में हो सकती है किंतु जिसकी अंतरात्मा और मन सुंदर है वह सुंदर ही सुंदर है जिस प्रकार भगवान राम का नाम मात्र तीन अक्षरों से बना है किंतु इसमें त्रिलोक समाया है नाम सिर्फ तीन अक्षर का है किंतु इसकी महिमा तीनों लोकों को पार कर सीधे भवसागर पार तक जाती है इसलिये आओ हम सब मिलकर राम नाम की महिमा का रसपान करें राम ही सूरत राम ही मूरत राम करे उध्दार रे राम संपूर्ण शकल संसार भगवान राम इस संसार के कण-कण में व्याप्त है सुख में भी राम और दुख में भी राम सुख में वह हमें आनंद का बोध कराते हैं और दुख में हमारी पीड़ा सहन करने की क्षमता बन जाते तुझ में भी राम मुझ में भी राम आप कहां ढूंढ रहे हो भगवान राम को भगवान राम तो इस सृष्टि के कण-कण में है आपका हृदय में बैठे हुए हैं।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.