हमें धर्म ग्रंथो की महिमा के गुणगान से सत्य का मार्ग प्राप्त होने के साथ-साथ कल्याण की युक्ति प्राप्त होती है श्री कृष्ण संजय महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार कांगड़ी गाजीवाला स्थित आर्य नगर में तपोभूमि श्री मोहन गोकुलधाम में परम पूज्य गुरुदेव श्री कृष्ण संजय जी महाराज के श्री मुख से 8 जुलाई से लेकर 10 जुलाई 2025 तक ज्ञान की गंगा प्रवाहित होगी श्री कृष्ण कथा का भक्तजन रसपान कर अपने जीवन उध्दार की युक्ति की और कदम बढ़ाते हुए भगवान श्री कृष्ण माता राधा की शरणागत होंगे परम पूज्य गुरुदेव ज्ञान मूर्ति श्री कृष्णा संजय महाराज अर्जित ज्ञान तथा तपोबल से भक्तों को कृष्ण भक्ति का रसपान करायेंगे तन झूमेगा मन होगा पावन श्री कृष्ण नाम की वर्षा से जीवन का होगा उध्दार कृष्ण नाम की भक्ति से मन झूमेगा तन झूमेगा जीवन को सार्थक करने की युक्ति मिलेगी और मोह माया से मुक्ति मिलेगी ज्ञान की सरिता में गोते लगाने के लियें आप सभी धर्म प्रेमी तपोभूमि श्री मोहन गोकुलधाम गाजीवाला आर्य नगर पहुंचे सतगुरु देव श्री कृष्णा संजय जी महाराज पावन कथा का रसपान कराकर आपका लोक एवम परलोक दोनों सुधार देंगे।