गुरु के पास जीवन सार्थक करने की युक्ति और मुक्ति दोनों का मार्ग है महंत जगदीश दास महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 5 जुलाई 2025( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) श्री राम हनुमान धाम गऊघाट हाथी वालापुल में वार्षिक कार्यक्रम श्री पीतांबर मोनी बाबा जी महाराज की पावन स्मृति में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए महंत जगदीश दास महाराज ने कहा जो भक्त गुरु की शरणागत होते हैं उनका सदैव कल्याण होता है सतगुरु तारणहार है सतगुरु पार ब्रह्म सतगुरु परम अवतार है सतगुरु गंगाधार जो भक्त गुरु की शरणागत होते हैं गुरुदेव धर्म कर्म यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से उन भक्तों को कल्याण का मार्ग प्रदान करते हैं और उनके पितरों को मोक्ष प्रदान करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए महंत जय रामदास महाराज ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का नाम परम सुख प्रदान करने के साथ-साथ हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देता है और गुरु चरणों की पावन राज हमारे तन और मन दोनों को पावन कर देती है महंत जयराम दास महाराज ने कहा भगवान राम का भजन हमारा लोक एवम परलोक दोनों सुधार देता है भगवान राम का नाम मन की सभी अभिलाषाओं को पूर्ण कर हमारे मन को तृप्त कर देता है संत महापुरुषों की पावन संगत बड़े ही भाग्य से प्राप्त होती है सतगुरु तारणहार है सतगुरु पार ब्रह्म सतगुरु मेरे राम है सतगुरु ही घनश्याम इस अवसर पर महंत कन्हैया दास महाराज स्वामी भोला महाराज महंत श्री जगदीश दास महाराज महतप्रभु दास महाराज महंत नारायण दास महाराज पटवारी महंत शंकर दास महाराज महंत सीताराम दास महाराज महंत कन्हैया दास महाराज महंत रामशरण दास महाराज महंत हरिदास महाराज जानकी आश्रम साध्वी महंत राघव शरण महाराज साध्वी महंत रंजना देवी महाराज स्वामी प्रभु दास महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज कोतवाल रमेशानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे सभी ने आयोजित भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया