गंगा घाटों ओर तटों पर आम जन की सुरक्षा के दृष्टिगत पौड़ी पुलिस पर रख रही विशेष चौकसी

विज्ञापन

 

पौडीं गढ़वाल (थाना लक्ष्मणझूला),आजकल पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण से गंगा नदी उफान पर है जिसको देखते हुए पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा घाटों ओर तटों पर आम जन की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष ऐतिहयात बरतने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला को निर्देशित किया है जिसके तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा गंगा तटों पर देखरेख के लिए विशेष टीमों का गठन किया है जिनके द्वारा गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर पर नजर रखी जा रही है तथा पुलिस टीम लगातार गंगा घाटों पर यात्रियों और पर्यटकों को प्रतिबंधित घाटों ओर तटों पर जाने से रोक रही है और आगाह करते हुए हटा रही है थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल ने बताया है की गठित टीमों के द्वारा लाउडहेलर की मदद से लगातार गंगा तटों पर यात्रियों और पर्यटकों को अपील करके हटाया जा रहा है साथ ही पुलिस द्वारा घाटों ओर तटों पर सुरक्षा फ्लेक्सी लगाकर भी यात्रियों को ऐसे स्थानों पर न जाने की सलाह दी जा रही है वहीं थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला ने आम वासींदों के साथ ही यात्रियों ओर पर्यटकों को बरसात को देखते हुए अनावश्यक रूप से गंगा तटों पर न जाने की अपील की है,विशेष पुलिस टीम में हेड का0रितेश कुमार, सुवर्धन गोताखोर भावानंद, तथा पीआरडी जवान रवि बडोनी,विमल आदि शामिल हे।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.