दिल्ली यूपी बार्डर कांवड सेवा समिति के तत्वाधान मे चल रहे भंडारे मे संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के सौजन्य से संचालित प्राथमिक उपचार कैम्प मे गणमान्य जनो का स्वागत किया गया।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार दिल्ली यूपी बार्डर कांवड सेवा समिति के तत्वाधान मे चल रहे भंडारे मे संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के सौजन्य से संचालित प्राथमिक उपचार कैम्प मे हरिद्वार के गणमान्य जनो की गरिमापूर्ण उपस्थित रही।इस क्रम वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस नेता विभाष मिश्र सपरिवार,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुखभाई प्रभुनारयण झा,भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज यादव,कोषाध्यक्ष बरदिया हरिद्वार अस्पताल के डाक्टर एस.के कपिल तथा संकल्प परिवार के वरिष्ठ मार्गदर्शक यतीश राठौर , सचिन चौघरी ,गोपाल शर्मा,श्रीमती चारु शुक्ला,श्रीमती सपना पंडित,श्रीमती अनीता गुप्ता,श्रीमती रीनू तोमर,श्रीमती मीनू लोक सेवा आयोग के अधिकारी श्री राकेश मिश्र उपस्थित रहे। सभी गणमान्य जनो ने संकल्प ट्रस्ट के प्रयास की सराहना की।
 
संकल्प ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा ने सभी गणमान्य जनो का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि संस्था के संरक्षक मंडल के मार्गदर्शन मे संस्था अपना सर्वोत्तम करने का प्रयास कर रही। संस्था के उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने टीम संकल्प के सेवा भाव की सराहना की। सचिव तरुण शुक्ला ने बताया कि सभी के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए दवाये प्रयाप्त मात्रा मे उपलब्ध हो पा रही।हरिद्वार वासियो का प्राथमिक उपचार कैम्प मे आने के लिए आमंत्रित किया।