फुरकान अंसारी को आईपीएस जितेंद्र मेहरा एसपी क्राइम व यातायात ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार।कांवड़ मेला-2025 सकुशल सम्पन्न कराने में उत्तराखंड ट्रैफिक वोलंटियर के रूप में महत्वपूर्ण योगदान के लिए समाजसेवी फुरकान अंसारी को सीसीआर में गत दिवस आईपीएस जितेंद्र मेहरा एसपी क्राइम व यातायात ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।समाजसेवी फुरकान अंसारी द्वारा कांवड़ मेले में दी गई सेवाओं को लेकर एसपी जितेंद्र मेहरा ने कहा कि कांवड़ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है,जिसमें यातायात तथा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जहां पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ अपना कार्य करता है,वही वालंटियर के रूप में पत्रकार और अनेक समाजसेवी लोग भी आगे आते हैं तथा वह दिन-रात इस कांवड़ मेला को सुचारू बनाए रखने में अपना सहयोग देते हैं।पुलिस प्रशासन भी ऐसे समाजसेवी लोगों के प्रोत्साहन के लिए उसका सम्मान करते हैं। समाजसेवी फुरकान अंसारी ने सम्मान मिलने पर कहा कि है उनके लिए बहुत ही गौरव का क्षण है तथा वह पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं कि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था एवं इंतजाम से इतना बड़ा कांवड़ मेला संपन्न हुआ।फुरकान अंसारी को यह है सम्मान मिलने पर क्षेत्र पत्रकारों तथा समाजसेवी लोगों ने उन्हें बधाई दी है।