27 August 2025

होटल कारोबारी की बेटी को बदमाशो ने असलहे की नोक पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार। हरिद्वार की भेल उपनगरी की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में पुलिस सुरक्षा को धत्ता बताते हुए मंगलवार की सुबह लगभग 11:00 बजे उस वक्त दहशत फैल गई, जब तीन हथियारबंद बदमाशों ने होटल कारोबारी और कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गुलबीर सिंह की बेटी को असलहे की नोक पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश घर से 20 हजार की नकदी, 20 तोले सोने के जेवरात और रिवॉल्वर की कार्टेज समेत कारोबारी की कार लेकर फरार हो गए। कार को बाद में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर छोड़ दिया गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

 

जानकारी के अनुसार, शिवालिक नगर के के-कलस्टर में मकान संख्या 89 पर होटल कारोबारी और कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुलबीर चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वे रोज की तरह सामने पार्क में टहलने गए थे। इसी दौरान उनकी बेटी मोना चौधरी घर पर अकेली थी। तभी तीन हथियार बंद बदमाश अचानक घर में घुस आए और युवती को हथियारों की नोक पर धमकाते हुए अंदर ले गए और बाथरूम में बंद कर दिया। गुलबीर के सुपुत्र तुषार चौधरी ने बताया कि बदमाशों ने घर को खंगालते हुए करीब ₹20000 नगदी, 20 तोले सोने के जेवरात और  रिवॉल्वर की कार्टेज सहित कार भी चुरा ले गए। हालांकि कार को पथरी पावर हाउस के समीप छोड़ गए। तुषार चौधरी ने बताया कि जाते जाते डकैत अपने आप को सुनील राठी गैंग का नाम बताते हुए फरार हो गए।

पीड़िता ने पिता के लौटने पर पूरी आपबीती बताई, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। वारदात की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले भर में कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि वारदात का जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस दौरान कुख्यात सुनील राठी गैंग का नाम भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है।

दिनदहाड़े हुईं डकैती पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने धामी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है और चोरों और डकैतों के हौंसले बुलंद है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने जल्द डकैती का खुलासा नहीं किया तो कांग्रेस धामी सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.