गणपति सेवा संघ द्वारा ऋषिकुल मैदान में चल रहे गणेश उत्सव में आज सांध्य आरती प्रेस क्लब के महामंत्री दीपक मिश्रा व अन्य गणमान्य व्यक्तियो ने की

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार गणपति सेवा संघ द्वारा ऋषिकुल मैदान में चल रहे गणेश उत्सव में आज सांध्य आरती प्रेस क्लब के महामंत्री दीपक मिश्रा ,राजेश शर्मा, अमित शर्मा, रामचंद्र ,विकास शर्मा, निशांत, सोमेश्वर ,दीपक शर्मा ,आदि ने की
 
दीपक शर्मा ने कहा यह है मंच उत्तराखंड की लोक संस्कृति के कार्यक्रमों से आनंदित कर देता है अशोक शर्मा ने कहा -गणपति हमारे प्रथम आराध्य हैं उनके द्वारा सभी कार्य निर्विघ्न पूरे हो जाते हैं
पंकज अरोड़ा- गणपति मंच पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी को यह मंच पुरस्कृत करता है
. संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों में- रुक्मिणी सत्यभामा का कृष्ण प्रेम -अंशिका ,साहू ,कोमल , तमन्ना
कनिका ग्रुप में -रितिका कनिष्का अंशिका ,इशिका, रितिक ,ऋषिका
एकल में -नूर, पल्लवी, कनिका, विकास, मनीष पांडे, समायरा, संस्कृति ,आदित्य ,लावण्या, नवीन आदि
कार्यक्रम में प्रस्तुति दे चुके प्रतिभागी-
महादेव यूनीक क्लासेस; प्रतिभा खोज नित्य कला केंद्र ;सुमित ग्रुप, मुस्कान ग्रुप ,कनिका ग्रुप, गोल्डन स्टार ग्रुप, नृत्य कुलम आदि के 150 बच्चों को गणपति सेवा संघ के पदाधिकारीयों द्वारा पुरस्कृत किया गया
निर्णायक मंडल कार्यभार( उद्यान डांस एकेडमी) से सुकन्या आचार्य ने किया
कार्यक्रम में उपस्थित जनों में ओमप्रकाश माटा दीपक ओबेरॉय ,रामदास जैन ,शालिनी शर्मा ,संध्या ,सपना ,संजना भाटिया, विपिन खन्ना, कीमतीलाल ,मनोज शुक्ला सुरेश,अमित ,सुमित, राजीव पराशर ,पीयूष आदि मौजूद रहे