6 September 2025

17 सितम्बर को हरिद्वार से दिल्ली संसद भवन तक गंगाजल यात्रा निकालेगा किसान एकता मजदूर संघ-प्रियव्रत राष्ट्रीय सलाहकार

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

हरिद्वार,किसान एकता मजदूर मंच ने 17 सितंबर को हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल यात्रा दिल्ली के लिए रवाना होगी इसको लेकर एक प्रेस वार्ता अलीपुर गांव में हुई संपन्न।

 

भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर किसान एकता मजदूर मंच के माध्यम से अलीपुर गांव में एक प्रेस वार्ता सम्पन हुई जिसमें किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर काफी चर्चाएं हुई और किसान एकता मजदूर मंच किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसान मंच बनाया इसके उद्देश्य किसानों की लड़ाई सब मिलकर लड़ेंगे 17 सितंबर को हरिद्वार से हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर दिल्ली तक जाएंगे कहीं राष्ट्रीय किसान एकत्रित होंगे।

हाई कोर्ट इलाहाबाद के तीन आदेश 14 दिन में गन्ने का पेमेंट होना चाहिए। 2 स्मार्ट मीटर नहीं लगना चाहिए। 3 गन्ना मूल्य बढ़ाना चाहिए। टोल फ्री या रोड टैक्स फ्री यह भी मांग रखी गई। किसान अध्यक्ष एवं अवनीस पंवार, प्रियव्रत राष्ट्रीय सलाहकार, पवन चौहान,साजिद अली,सोमदत्त शर्मा,अखिलेश शर्मा अरुण शर्मा,विशु त्यागी, चौधरी, किसान जिला उपाध्यक्ष उदय त्यागी, विनोद  शर्मा आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.