9 September 2025

भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार मा.प्रियव्रत के नेतृत्व मे पदयात्रा हेतु सभी विधानसभाओ का दौरा किया गया।

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार,भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आने वाली 17 सितंबर को होने वाली पद यात्रा जो हर की पैड़ी से संसद भवन दिल्ली तक जाएगी उसके बारे मे जानकारी देते हुए मा.प्रियव्रत राष्ट्रीय सलाहकार पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादराबाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता

 

ने बताया कि 17 सितम्बर को भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की पदयात्रा हर की पौड़ी हरिद्वार से गंगाजल लेकर बहादराबाद रुडकी पुरकाजी मुजफ्फरनगर मेरठ से होते हुए संसद भवन नई दिल्ली तक जाएगी।

जिसका पहला विश्राम स्थान हरिद्वार बाईपास पर किया गया है तथा रात का पहला ठहराव रुड़की मे किया गया है।

उन्होने यात्रा हेतु हरिद्वार विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा, ज्वालापुर विधानसभा,रानीपुर विधानसभाओ के लगभग सभी गांवो जैसे बहादराबाद आत्मलपुर बोंगला,सहदेव पुर ,दीनारपुर शांतरशाह लक्सर कलियर आदि सैकड़ो गांवो का दौरा किया तथा उसकी जानकारी ग्रामीणों को दी और इसी के साथ-साथ अच्छी संख्या में युवाओं को भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण कराई।

कार्यक्रम मे जिसमें मुख्य रूप से सोमदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय सलाहकार पूर्व ब्लाक प्रमुख, पवन चौहान प्रदेश अध्यक्ष, दिनेश चौहान,राजू सचदेवा प्रदेश उपाध्यक्ष,मा.गजेंद्र सिंह,बिटटू चौधरी आदि अनेक सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने 17 सितंबर को होने जा रही पदयात्रा के बारे में ग्राम वासियो को बताया तथा ग्राम वासियों ने भी भारी बल संख्या के साथ 17 सितंबर को होने वाली पदयात्रा में उपस्थित होने और पूर्णतया सहयोग करने का आश्वासन दिया।

विज्ञापन

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.