10 September 2025

नानकपुरा आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव जयमल सिंह महाराज की पावन स्मृति में विशाल संत समागम संपन्न

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) भूपतवाला स्थित नानकपुरा आश्रम गुरुद्वारे में परम पूज्य गुरुदेव श्री जयमल सिंह महाराज की पावन स्मृति में एक विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए बाबा निर्मल सिंह भूरी वाले महाराज ने कहा सतगुरु के पावन वचन तन और मन दोनों को निहाल कर देते हैं संत बाबा गुरविंदर सिंह ने कहा सतगुरु के मुख से निकला एक-एक वचन मनुष्य के लिए परम कल्याणकारी तथा उसके मानव जीवन को सार्थक करने वाला होता है इस अवसर पर बोलते हुए बाबा अमरजीत सिंह ने कहा जो भक्त सतगुरु के बताए मार्ग पर चलते हैं उनका सदैव कल्याण होता है इस अवसर पर महंत बलवंत सिंह महाराज महंत रघुवीर दास महाराज महंत विष्णु दास महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज महंत देवानन्द सरस्वती महाराज महंत सत्यदेवानंद महाराज महंत केशवानंद महाराज पंजाबी बाबा बाबा हठयोगी महाराज महंत जयरामदास महाराज राकेश मिश्रा सुनील मिश्रा कोतवाल देहरादून बाबा रमेशानंद कोतवाल कमल मुनि महाराज श्याम गिरी महाराज शुक्र गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे सभी ने अटूट लंगर में भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा गुरु की वाणी से जीवन निहाल किया।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.