शहर की व्यवस्था में नगर निगम व मेयर विफल :कपिल शर्मा जौनसारी

हरिद्वार शहर में कई जगह कूड़े के ढेर लगे होने के कारण डेंगू जैसी बीमारी फैलने का खतरा सत्ता रहा हैं ! उत्तरी हरिद्वार के वार्ड नं 3 में प्राइमरी स्कूल के बहार कूड़े का ढेर हर रोज बिखरा हुआ होता हैं ! जिसके कारण वहां बंदरो की टोली हुड़दंग मचाती हैं ! जिससे आस पास में रहने वाले एवं स्कूल व कोचिंग सेंटर में जाने वाले बच्चों को बंदरो का डर सताता हैं ! वही वार्ड नं 5 की बात करे तो अबोहर भवन के मंदिर के आगे कूड़े कूड़ेदान रखा होने के कारण आस पास का सारा कूड़ा एकत्र कर यहाँ पर डाला जाता हैं ! जिससे आस पास में रहने वाले लोगों व आने जाने वालों को भरी दुर्गन्ध से निकलर जाना पड़ता हैं ! कपिल शर्मा जौनसारी ने नगर निगम व मेयर पर आरोप लगाते हुआ कहा की नगर आयुक्त व मेयर दोनों एक सिक्के के पहलू हैं ! ये दोनों एक दूसरे पर काम न करने व कराने का प्रत्यारोप लगाते हैं ! नगर आयुक्त को हरिद्वार से बहार कही दूसरे शहर में अपनी सेवा देनी चाहिए और मेयर को अपने पद से इस्तीफा देकर पदमुक्त होना चाहिए हैं ! राष्ट्रपति द्वारा जो इन्हे राष्ट्रपति आवार्ड से सम्मानीत किया गया हैं ! उस सम्मान को वापसी कर देना चाहिए।