नीलेश्वर महादेव मंदिर तथा गौरीशंकर महादेव मंदिर के श्री महंत पीठाधीश्वर परम पूज्य प्रेम दास जी महाराज के ब्रह्मलीन हो जाने के पश्चात भावभिनी श्रद्धांजलि सभा समारोह आयोजित किया गया

हरिद्वार 25 अगस्त 2023 नीलेश्वर महादेव मंदिर तथा गौरीशंकर महादेव मंदिर के श्री महंत पीठाधीश्वर परम पूज्य प्रेम दास जी महाराज के ब्रह्मलीन हो जाने के पश्चात भावभिनी श्रद्धांजलि सभा समारोह आयोजित किया गया जिसमें हरिद्वार के अनेको मठ मंदिर आश्रम अखाड़े के महंत श्री महंत महामंडलेश्वर तथा पदाधिकारी ने भाग लिया इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा ब्रह्मलीन स्वामी प्रेमदास जी महाराज मिलनसार तपो मूर्ति संत थे ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरी चेतनानंद महाराज ने कहा स्वामी प्रेम दास जी महाराज के ज्ञान का प्रकाश आज भी आश्रम और भक्तजनों के बीच विद्यमान है उनके उत्तराधिकारी महंत हरिदास महाराज को भी आप महाराज जी की तरह ही सम्मान तथा सहयोग प्रदान करें इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत रवि देव वेदांताचार्य जी महाराज ने कहा संपूर्ण संत जगत को महाराज जी का आशीर्वाद प्रदान होने के साथ-साथ निरंतर महाराज जी का सहयोग प्राप्त होता रहता था महाराज जी के अचानक साकेत वास हो जाने से संपूर्ण संत जगत को एक बड़ी हानि हुई है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत रघुवर दास जी महाराज ने कहा महाराज जी ने अपने जीवन काल में सभी को एक समान दृष्टि से देखते हुए सभी को अपना सहयोग प्रदान किया सभी के साथ ज्ञान का आदान-प्रदान किया महाराज जी बड़े ही मधुर भाषी मिलनसार संत थे ऐसी परम विभूति बिरला ही जीवन में प्राप्त होती हैं ऐसी महान संत विभूति को हम शत-शत वंदन शत-शत नमन करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए जानकी आश्रम के श्री महंत खजान दास जी महाराज ने कहा महाराज जी का ज्ञान बड़ा ही सारस्वत ज्ञान था ऐसी परम विभूति के दर्शन और साथ करने का सौभाग्य बड़े ही सौभाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है ऐसी तपो मूर्ति को हम दंडवत प्रणाम करते हैं महामंडलेश्वर परम पूज्य प्रेम दास जी महाराज ने अपने ज्ञान के माध्यम से संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म को स्थापित करने तथा और मजबूत करने का कार्य किया उनके सफल संरक्षण में भक्तगण संतगण सदैव आनंदित रहते थे इस अवसर पर स्वामी गोविंद दास महाराज हरिदास महाराज महंत प्रेमदास महाराज महंत विष्णु दास महाराज केशवानंद महाराज महामंडलेश्वर दुर्गा दास महाराज धर्मदास रामदास श्याम गिरी रमेशानंद सरवन दास वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज के साथ सात वैष्णव मंडल संप्रदाय तथा सभी अखाड़ों आश्रमों के संत महंत उपस्थित थे इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तगण भी उपस्थित है सभी संत महंत महामंडलेश्वरों ने संत हरिदास महाराज का तिलक कर श्री महंत पद पर उनका पटा अभिषेक किया