मनसा देवी उड़न खटोला मार्ग तक सिटी मजिस्ट्रेट महोदया के नेतृत्व में अतिक्रमण एवं गंदगी करने वालों के विरुद्ध सामान जब्तीकरण, एवं चालानी कार्यवाही की गई
                
विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार दिनांक 3 नवंबर 2025 को नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा हर की पैड़ी,अपर रोड, कोतवाली, मनसा देवी उड़न खटोला मार्ग तक सिटी मजिस्ट्रेट महोदया के नेतृत्व में अतिक्रमण एवं गंदगी करने वालों के विरुद्ध सामान जब्तीकरण, एवं चालानी कार्यवाही की गई
 
टीम में सहायक नगर आयुक्त महोदय श्री ऋषभ उनियाल, श्री श्याम सुंदर, हर की पैड़ी चौकी इंचार्ज श्री संजीत कंडारी
सफाई निरीक्षक धीरेंद्र दत्त सेमवाल, सफाई नायक कपिल, अशोक चौहान एवं निगम कर्मचारी थे।कुल चालानो की संख्या 21वसूली गई धनराशि 8300₹
	
विज्ञापन
                            
                        
	                    
                        
