10 November 2025

गुरुजनों के पावन वचन हमारे मानव जीवन का उध्दार कर देते हैं महंत दीनदयाल गिरी महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार भूपतवाला स्थित भागीरथी नगर में गंगा वृद्धाश्रम मे एक विशाल संत समागम परम पूज्य गुरुदेव जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्री महंत श्री प्रेम गिरि जी महाराज की पावन कृपा अनुसार बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ गुरु जनों की पावन स्मृतियों का सिमरन करते हुए इस अवसर पर बोलते हुए सहायक प्रबंधक महंत दीनदयाल गिरी महाराज ने कहा गुरुजनों के पावन वचन हमारे मानव जीवन को दिशा प्रदान करते हुए हमारे जीवन को सार्थक कर देते हैं सतगुरु तारण हार है सतगुरु ही घनश्याम है और सतगुरु ही मेरे राम सतगुरु के चरणों में देखो बसते चारों धाम सतगुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार है वे धर्म कर्म भजन कीर्तन के माध्यम से हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं महामंडलेश्वर गर्व गिरी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर गुरुदेव हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं जो धर्म-कर्म भजन सत्संग के माध्यम से हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं कोठारी महंत चंद्रकांत गिरी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर दो प्रकार की गंगा स्थापित है एक तो माँ भागीरथी है जिनमे स्नान करने मात्र से मनुष्य जन्मो जन्म के पापों से मुक्त हो जाता है और दूसरी गंगा संत महापुरुष गुरु जनों के श्री मुख से ज्ञान के रूप में बहती जो उस ज्ञान की गंगा में गोते लगा लेते हैं उनका मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.