गुरुजनों के पावन वचन हमारे मानव जीवन का उध्दार कर देते हैं महंत दीनदयाल गिरी महाराज
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार भूपतवाला स्थित भागीरथी नगर में गंगा वृद्धाश्रम मे एक विशाल संत समागम परम पूज्य गुरुदेव जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्री महंत श्री प्रेम गिरि जी महाराज की पावन कृपा अनुसार बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ गुरु जनों की पावन स्मृतियों का सिमरन करते हुए इस अवसर पर बोलते हुए सहायक प्रबंधक महंत दीनदयाल गिरी महाराज ने कहा गुरुजनों के पावन वचन हमारे मानव जीवन को दिशा प्रदान करते हुए हमारे जीवन को सार्थक कर देते हैं सतगुरु तारण हार है सतगुरु ही घनश्याम है और सतगुरु ही मेरे राम सतगुरु के चरणों में देखो बसते चारों धाम सतगुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार है वे धर्म कर्म भजन कीर्तन के माध्यम से हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं महामंडलेश्वर गर्व गिरी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर गुरुदेव हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं जो धर्म-कर्म भजन सत्संग के माध्यम से हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं कोठारी महंत चंद्रकांत गिरी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर दो प्रकार की गंगा स्थापित है एक तो माँ भागीरथी है जिनमे स्नान करने मात्र से मनुष्य जन्मो जन्म के पापों से मुक्त हो जाता है और दूसरी गंगा संत महापुरुष गुरु जनों के श्री मुख से ज्ञान के रूप में बहती जो उस ज्ञान की गंगा में गोते लगा लेते हैं उनका मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है।
 


