रामानंद संप्रदाय के श्री रामानंद श्री वैष्णव मंडल हरिद्वार की बैठक में महंत श्री नारायण दास पटवारी महाराज को अध्यक्ष चुने जाने पर संत समाज में हर्ष की लहर दौड़ी

हरिद्वार 29 अगस्त 2023 को रामानंद संप्रदाय के श्री रामानंद श्री वैष्णव मंडल हरिद्वार की बैठक में महंत श्री नारायण दास पटवारी महाराज को अध्यक्ष चुने जाने पर संत समाज में हर्ष की लहर दौड़ी संप्रदाय के प्रबुद्धजनों का कहना है की एक लंबा अनुभव तथा वैष्णव मंडल संप्रदाय की जानकारी है श्री महंत नारायण दास पटवारी जी का अनुभव वैष्णव मंडल को शिखर की ओर ले जाएगा इस अवसर पर महाराज जी के आश्रम धर्मकुटी मे शुभकामनाएं देने वालों तथा भक्तजनों का ताता लगना शुरू हो गया इस अवसर पर श्री कपिलानंद ब्रह्मचारी जी ने कहा श्री श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल संप्रदाय को पटवारी जी महाराज के लंबे अनुभव का लाभ मिलेगा तथा वैष्णव मंडल संत समाज यश कीर्ति के साथ-साथ उनके लंबे अनुभव का लाभ लेते हुए दिन प्रतिदिन सफलता के शिखर की ओर बढ़ेगा महंत श्री नारायण दास पटवारी एक लंबा इतिहास वैष्णव मंडल संत समाज में रखते हैं ऐसी विभूति को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने से वैष्णव मंडल और अधिक बुलंदियों की ओर बढ़ेगा इस अवसर पर वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज श्याम गिरी महाराज श्रवण दास महाराज शनि सेना संगठन के जिला अध्यक्ष श्री रोहित कश्यप प्रवीण कश्यप मनोजानंद ने महाराज जी की कुटी पर जाकर अध्यक्ष बनने पर उनका माला पहनकर स्वागत किया