श्री उदासीन बड़ा अखाड़ा कनखल में परम पूज्य बाबा सरस्वती दास जी महाराज की अस्थियां कनखल स्थित सती घाट पर प्रवाहित की गई

विज्ञापन
हरिद्वार 5 सितंबर 2023 को कनखल स्थित श्री उदासीन बड़ा अखाड़ा कनखल में परम पूज्य बाबा सरसती दास जी महाराज की अस्थियां विधि विधान से शोभा यात्रा के साथ कनखल स्थित सती घाट पर प्रवाहित की गई इस अवसर पर कई सो भक्तजन अस्ति कलश शोभायात्रा में भाग लेने हेतु हरिद्वार पधारे हुए थे इस अवसर पर बड़ा उदासीन अखाड़े में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रमों के संतों ने भाग लिया।
विज्ञापन