भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय संयोजक गीताराम जायसवाल ने वरिष्ठ मंत्री श्री चंदन राम दास आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

देहरादून 26 अप्रैल 2023 को भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय संयोजक गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार में वरिष्ठ मंत्री जनप्रिय नेता बागेश्वर से विधायक श्री चंदन राम दास जी के समाचार से स्तब्ध हूं उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है,तथागत बुद्ध के चरणों में स्थान दे तथा सार्थकों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे । निधन अत्यंत दुखद है प्रकृति उनकी आत्मा को शांति दे शोक संतप्त परिजनों के प्रतीक गहरी संवेदनाएं हैं भीम आर्मी एकता मिशन संगठन उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।, श्रृद्धांजलि सभा में भीम आर्मी एकता मिशन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार आजाद, राष्ट्रीय संयोजक गीताराम जयसवाल आदि उपस्थित रहे।