वह मनुष्य बडा ही भाग्यशाली होता है जिसे संतों का सानिध्य मिले संतों की सेवा करने का अवसर मिले-स्वामी हरिचेतनानंद महाराज

हरिद्वार भूपत वाला स्थित श्री अनुभवी आश्रम में विशाल संत समागम के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी हरि चेतनानंद जी महाराज ने कहा वह मनुष्य बडा ही भाग्यशाली होता है जिसे संतों का सानिध्य मिले संतों की सेवा करने का अवसर मिले धर्म कर्म मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाते हैं महामंडलेश्वर दुर्गा दास महाराज ने कहा राम की महिमा बड़ी ही अपरंपार है भगवान राम ने भी अपने राज दरबार में सदैव संतो को अपने से ऊंचे सिंहासन पर बैठाया संतों का सदैव सम्मान किया संतो के बताए मार्ग पर चले गुरु जनों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर राक्षसों का अंत कर आसुरी शक्तियों से जगत को निजात दिलाई संत महाऋषि मुनियों की कृपा बड़े ही भाग्य से प्राप्त होती है बड़े सौभाग्यशाली होते हैं वह लोग जिन लोगों को संतों का सानिध्य प्राप्त हो इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य स्वामी हरिदास जी महाराज ने कहा गुरु के एक-एक वचन में बड़ा रहस्य छुपा रहता है जो भक्त गुरु के वचनों को अपने जीवन में अनुसरण कर चलता है उसका सदैव कल्याण होता है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत प्रेमानंद शास्त्री जी महाराज ने कहा मां गंगा की पावन नगरी हरिद्वार में कदम कदम पर तपस्वी साधु संतों के डेरे हैं विश्व भर से आने वाले भक्तजन संतो के दर्शनों का लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ करते हैं बड़े ही भाग्यशाली होते हैं वह लोग जिन्हें गुरु की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है धर्म कर्म सदैव मनुष्य को कल्याण की ओर अग्रसर करता है इस अवसर पर महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत हरिदास महाराज महंत तीरथ सिंह महाराज स्वामी दयानंद जी महाराज श्यामलाल सूर्य देव महाराज महंत कैलाशानंद महाराज श्याम गिरी महाराज जगदीश शंभू महाराज सरवन दास महाराज धर्मदास महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत तथा भक्तगण उपस्थित थे