खड़खड़ी स्थित श्री जगदीश आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी सतगुरु देव महामंडलेश्वर शांतानंद शास्त्री महाराज की सप्तम पवन पुण्यतिथि आश्रम में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के सात आश्रम के महंत स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में मनाई गई

हरिद्वार 28 सितंबर 2023 को खड़खड़ी स्थित श्री जगदीश आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी सतगुरु देव महामंडलेश्वर शांतानंद शास्त्री महाराज की सप्तम पवन पुण्यतिथि आश्रम में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के सात आश्रम के महंत स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में मनाई गई इस अवसर पर आयोजित संत समागम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी हरि चेतनानंद जी महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत सदैव समाज के लिए कुछ ना कुछ परोपकारी कार्य कर जाते हैं किंतु इस समाज की सदा से यह प्रथा रही है की अच्छे कार्य करने वाले अच्छे महापुरुषों को कभी समय रहते उनके कार्यों के प्रति उनकी प्रशंसा नहीं की जाती महापुरुषों के चले जाने के बाद उन्हें इसी प्रकार सदैव उनके कार्यों के लिए सराहा जाता है उन्हें याद किया जाता है ऐसी ही परम विभूति महान संत थे ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद जी महाराज उन्होंने अपने जीवन काल में अने को सामाजिक कार्य किये जो आज भी समाज के बीच निरंतर चल रहे हैं उनसे लोग निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं ऐसे महापुरुष बिरला ही देखने के लिए मिलते हैं इस अवसर पर अपने श्री मुख से उदगार व्यक्त करते हुए श्री रवि देव शास्त्री महाराज ने कहा महापुरुषों का जीवन सूर्य के समान होता है जो संपूर्ण विश्व को अपने प्रकाश से जगमगा देता है ऐसे ही ज्ञान के विशाल सूर्य थे स्वामी शांतानंद जी महाराज इस अवसर पर आचार्य श्री गरीबदास जी की अमृतवाणी अखंड पाठ भोग श्रद्धांजलि सभा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक जी ने कहा स्वामी शांतानंद जी महाराज बड़े ही तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत थे उनके आदर्श और कार्यों के माध्यम से उन्हें सदैव स्मरण किया जाता रहेगा इस अवसर पर महामंडलेश्वर सुरेंद्र मुनि महाराज महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज स्वामी योगेंद्रानंद महाराज महंत कृष्ण देव महाराज महान सुतीक्ष्ण मनी शांति प्रकाश महाराज महंत हरिदास महाराज महंत कैलाशानंद महाराज महंत तीरथ सिंह महाराज परम पूज्य स्वामी दयानंद महाराज श्री श्याम लाल जी महाराज श्री सूर्य देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज श्याम गिरी महाराज रमेशानंद महाराज धर्मदास महाराज रामदास महाराज सरवन दास वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज मनोजानंद प्रवीण कश्यप अनिरुद्ध भाटी सहित भारी संख्या में संत महंत तथा भक्तगण उपस्थित थे।