नवदुर्गा की महान कृपा प्राप्त करने का पावन अवसर है नवरात्र महापर्व महामंडलेश्वर 1008 श्री संजय गिरी जी महाराज

हरिद्वार कांगड़ी स्थित श्री प्रेम गिरी बनखंडी धाम में नवदुर्गा महिमा का गुणगान करते हुए जून अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा देवी महिमा बड़ी ही अपरंपार है जिस पर माता रानी की कृपा हो जाए उसका जीवन धन्य हो जाता है मनुष्य को शारदीय नवरात्रों में प्रतिदिन स्नान के बाद माता की स्तुति करनी चाहिए।
देवी भगवती माता पार्वती माता ब्रह्मचारिणी माता वैष्णो देवी मां महाकाली मां शेरावाली मां मनसा देवी मां चंडी देवी महाकाल रात्रि सहित अन्य सभी माताओ के नित्य आराधना करने से घर सकल क्लेश मुक्त होता है घर में सुख शांति समृद्धि आती है माता की कृपा बरसती है मां माया देवी तथा भगवान भैरव जी के नित्य दर्शन करने से आपके नवरात्र माह उपवास आपको यश कीर्ति वैभव और धन संपदा दिलाता है साथ ही आपको और आपके परिजनों को अपार शांति की प्राप्ति होती है ऐसे पावन अवसर हमारे पावन धरा भारत भूमि में अक्सर आते रहते हैं यही आस्था हमें सनातन की ओर ले जाती है हम सनातन से संत कृपा संत कृपा से ईश्वर कृपा की ओर बढ़ते हैं