31 August 2025

देश की स्वतंत्रता, स्वाभिमान एवं आत्मगौरव का प्रतीक है खादी- प्रो0 महावीर अग्रवाल

विज्ञापन

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 30 अक्टूबर। भारत सरकार द्वारा 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच खादी महोत्सव के अर्न्तगत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इसी कड़ी में पतंजलि विश्वविद्यालय की एनसीसी ईकाई द्वारा खादी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के यशस्वी प्रति-कुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल ने खादी महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के इतिहास में खादी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। देश की स्वतंत्रता, स्वाभिमान, आत्मगौरव का जीवन प्रमाण है। भयानक विभीषिका से जूझ रहा विश्व भारत की ओर आशा की दृष्टि से देख रहा है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूज्य स्वामी परमार्थदेव ने खादी महोत्सव के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए बताया कि पूज्य स्वामी रामदेव जी ने स्वदेशी को पूरे भारत में स्थापित किया। अतः हम आत्मनिर्भर बनें, खादी को अधिक-से-अधिक बढ़ावा दें तथा विदेशी वस्तुओं की चकाचौंध में न खोएं।
कार्यक्रम के अर्न्तगत निबन्ध लेखन, प्रश्नोत्तरी, स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें एनसीसी के कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागी कैडेटस को मेडल एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। इस कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. प्रवीण पुनिया, संकायाध्यक्ष- छात्र कल्याण, डॉ. बिपिन दूबे, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविन्द सिंह, योग विज्ञान संकायाध्यक्ष- डॉ. ओमनारायण तिवारी, डॉ. वैशाली गौड़ा, डॉ. शिल्पा, डॉ. कपिल शास्त्री, श्री सन्दीप मणिपुरी, डॉ. अंकुर, आचार्य गौतम, डॉ. भागीरथी, डॉ. अन्जू त्यागी आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. शिव कुमार तथा संचालन डॉ. निवेदिता शर्मा ने किया।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.