बाबा करौली शंकर महादेव जी का तीन दिवसीय महासम्मेलन भूपतवाला हरिद्वार मे आयोजित किया गया

विज्ञापन

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 30 अक्टूबर 2023 बाबा करौली शंकर महादेव जी का तीन दिवसीय महासम्मेलन भूपतवाला हरिद्वार मे आयोजित हुआ जिसमें बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु कई हजार भक्तजन हरिद्वार पधारे हुए हैं बाबा जी के श्री मुख से कल्याणकारी वचन सुनने तथा आशीर्वाद प्राप्त करने की सभी भक्तों में जिज्ञासा और ज्ञान प्राप्त करने की प्रेरणा से भक्तों को प्रेरित देखा गया इस अवसर पर परम पूज्य बाबा करौली शंकर महादेव जी ने भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा आजकल के दौर में मनुष्य रोग ग्रस्त है अवसाद ग्रस्त है पीड़ा ग्रस्त है किंतु मनुष्य कभी गहराई में जाकर इसकी जड़ तक नहीं पहुंचाना चाहता कि ऐसा क्यों ऐसा इसलिए है कि यह आपके मस्तिष्क पटल में बसी आपके पूर्वजों की स्मृति के कारण तो नहीं कभी भी मनुष्य अपने पीढ़ी दर पीढ़ी पूर्वजों में चली आ रही बीमारी से मस्तिष्क पटल को उसकी स्मृतियो को मुक्त नहीं कर पता है जिस कारण वह प्राचीन काल से पीढ़ी दर पीढ़ी चले आ रहे रोगों का शिकार होता रहता है इसका सबसे बड़ा कारण उसके मस्तिष्क मे बसी उसके पितरों की स्मृतियां उसके पितरों के पीढ़ी दर पीढ़ी चल आ रहे रोग उसे ग्रस्त करते हैं अगर आपको एक स्वस्थ जीवन जीना है तो आपको इस सब से बाहर आना होगा इसके लिए आपको बाबा करौली शंकर महादेव जी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुसार शिविर में भाग लेकर अपने पितरों की स्मृतियों से बाहर आकर अपने पीढ़ी दर पीढ़ी चल आ रहे रोग से मुक्ति का उचित माध्यम ढूंढना होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम 28 अक्टूबर 29 अक्टूबर तथा 30 अक्टूबर में यह देखने के लिए मिला की जो बाबा जी के श्री चरणों में आया उसे बाबा जी ने पितृ स्मृति पटल से मुक्त कर एक स्वस्थ मस्तिष्क के साथ स्वस्थ जीवन प्रदान किया बाबा करौली शंकर महादेव के श्री चरणों में जो सच्ची श्रद्धा सच्चे भाव सच्ची आस्था और सच्ची लगन के साथ आता है वह अपनी पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही बीमारी गंभीर से गंभीर रोग से मुक्त होकर एक स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होता है यह बाबा जी के श्री चरणों का प्रताप है कि शिविर में आने वाले हजारों भक्तजन अपनी बीमारियों से रोग मुक्त होकर एक स्वस्थ जीवन जी रहे हैं शिविर में तंत्र और मंत्र क्रिया को बड़ी ही गहनता के साथ समझाया गया तंत्र एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से मनुष्य को आत्मसरजीत किया जा सकता है उसे स्वस्थ जीवन जीने का एक आधार दिया जा सकता है मंत्र एक ऐसी विधा है जो इस सृष्टि में किसी भी जटिल से जटिल समस्या का समाधान हमारे ईश्वर हमारे देवी देवताओं की कृपा से उनका आह्वान करने मात्र से पूर्ण किया जा सकता है अगर आपको एक स्वस्थ जीवन जीना है तो आपको अपनी पितृ स्मृतियां अपने मस्तिष्क पटल से हटानी होगी भले ही आप उनका स्मरण न करते हो उन्हें याद ना करते हो उन्हें अपने जीवन में स्थान मुक्त समझते हो किंतु वह सदैव आपके डीएनए के कारण आपके मस्तिष्क पटल में बनी रहती है जिस कारण आप पितरों पूर्वजों में चली आ रही बीमारियों के शिकार होते रहते हैं अगर आप इन समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो बाबा करौली शंकर महादेव के भविष्य में लगने वाले शिविरों में पधारे और बाबा जी की कृपा से अपने मस्तिष्क को अपने पितरों की बासी स्मृतियों को सदा सदा के लिए दूर करें बाबा जी द्वारा बताए गए उपाय आपके मस्तिष्क से पटल को इन पुरानी स्मृतियों से धोकर स्वच्छ कर देती है पुरानी पितृ स्मृतियों से आप मुक्त हो जाते हैं तो पीढ़ीदार पीढ़ी चल आ रहे रोग से भी आप मुक्त हो जाते हैं जो सच्चे मन से बाबा करौली शंकर महादेव की शरण में आया वह मानोवांछित फल पाया रोगों तथा बीमारियों से मुक्त होकर एक स्वस्थ जीवन के साथ खुशियों के झोली भरकर अपने घर गया बाबा जी की कृपा से आज हजारों हजारों लोग रोग मुक्त हो रहे हैं सनातन धर्म का अनुसरण करते हुए सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए सनातन परंपरा को अपनाते हुए एक खुशहाल सनातन परंपरा की धर्म ध्वज के बीच स्वस्थ जीवन जी रहे हैं अगर आप भी किसी प्रकार के अवसाद पुराने रोग पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही समस्या से ग्रस्त है तो चले आईये बाबा करौली शंकर महादेव की शरण में ईश्वर आपका भला करेंगे आप रोग मुक्त होंगे आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां होगी आप सदैव खुशहाली और उन्नति की ओर अग्रसर होंगे।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.