मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने सनातन के रूप में संपूर्ण विश्व में सनातन परंपरा को स्थापित कर मर्यादा स्थापित की है अगर अपने जीवन को धन्य करना है:-महन्त हरिदास महाराज

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 2 नवंबर 2023 को सिद्ध स्थान नीलेश्वर मंदिर तथा गौरीशंकर महादेव मंदिर के श्री महंत हरिदास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने सनातन के रूप में संपूर्ण विश्व में सनातन परंपरा को स्थापित कर मर्यादा स्थापित की है अगर अपने जीवन को धन्य करना है तो भगवान श्री राम माता सीता जी द्वारा स्थापित आदर्श और परंपराओं को अपने जीवन में धारण करो भगवान राम ने गुरु आज्ञा के लिए राक्षसों का अंत किया माता और पिता की आज्ञा को पूर्ण 14 वर्ष का वनवास भोगा एक पत्नी व्रत अपने जीवन में धारण किया एक स्वस्थ सनातन परंपरा लागू कर संपूर्ण विश्व में उसकी धर्म ध्वजा लहराई उसे स्थापित किया सनातन परंपरा भगवान राम द्वारा स्थापित परंपरा है जिसे अपनाने के लिए आज संपूर्ण विश्व बड़ी ही उत्सुकता के साथ आतुर है।