परम प्रतापी विद्वान संतों की कार्यस्थली रहा है पावन नगरी हरिद्वार क्षेत्र -वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज

मनोज ठाकुर,हरिद्वार सिर्फ हरि का द्वारा ही नहीं विद्वत संतों की तपोस्थली रहा है यहां कदम-कदम पर धर्मस्थलों का बसेरा है जहां से सुबह शाम धर्म स्थलो से गूंजने वाली शंखनाद मंत्र उच्चारण की ध्वनि संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म के रूप में गूंजती है वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज ने कहा यह हरि का द्वारा ही नहीं मोक्ष द्वार भी है मां गंगा की पावन नगरी है जहां विश्व भर से श्रद्धालु भक्तजन कल्याण और मोक्ष की भावना के साथ इस पावन नगरी में आते हैं यहां के धर्मस्थलों में जाते हैं धर्म गुरुओं से मिलते हैं धर्म गुरुओं से ज्ञान प्राप्त करते हैं तथा सनातन धर्म को अपनाकर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ करते हैं इन संत महापुरुषों की बदौलत आज सनातन धर्म की गूंज संपूर्ण विश्व में गूंजती है धन्य है यह सभी संत महापुरुष मैं इन्हें शत-शत नमन करता हूं।