पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी का आयोजन श्री राजकुमार रवि जी के निज निवास सलेमपुर महदूद में हुआ

प्रमोद कुमार हरिद्वार,पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी का आयोजन श्री राजकुमार रवि जी के निज निवास सलेमपुर महदूद में हुआ, जिसका संचालन संगठन सचिव राजीव शर्मा जी ने किया,जिसमें संगठन के अध्यक्ष श्री रुप चन्द आजाद जी ने संगठन की भावी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की व संगठन की पूर्व की कि गयी कार्यवाही के बारे में ने अवगत कराया। संगोष्ठी में संगठन के निम्न सम्मानित कार्मिकों ने प्रतिभाग किया, गोपाल सिंह नेगी, जी राधे श्याम जी, सोमदत्त जी, रणवीर सिंह जी, प्रेम सिंह भंडारी, मेनपाल सिंह,केपी सिंह, पूरण सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेन्द्र बाबू कुशवाहा, राजेन्द्र कुमार, नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, अर्जुन सिंह, सतेन्द्र पाल, धनसिह, जगमोहन सिंह रावत, हरेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह धर्म पाल जी, जगत राम जी उत्तम सिंह आदि उपस्थित रहे।